बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अब जाम से मिलेगी निजात, ये सड़कें हो रहीं हैं चौड़ी - Road widening

सड़कों का नवीनीकरण करने के लिए अतिक्रमण हटाने का मेगा अभियान शुरू किया गया है. प्रभारी आयुक्त आनंद किशोर ने हड़ताली मोड़ से लेकर इनकमटैक्स चौराहा तक तीसरी लेन बनाने का आदेश दिया है. साथ ही वुमेन्स कॉलेज के सामने स्थित फुट ओवर ब्रिज को भी चौंड़ा करने का आदेश दिया है.

प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर

By

Published : Aug 17, 2019, 10:46 PM IST

पटना: जिले में यातायात को सुचारू बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पटना के दो प्रमुख सड़कों का रूट चेंज हुआ है. वहीं हड़ताली मोड़ से इनकमटैक्स गोलंबर तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने जिलाधिकारी कुमार रवि और अपर नगर आयुक्त शिला ईरानी के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने का मेगा अभियान शुरू किया है. जो आज से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा.

यातायात सुचारू करने की प्रक्रिया में हो रहा सड़कों का नवीनीकरण

पुलिस बल की तैनाती

आनंद किशोर ने बताया कि इस अभियान का मकसद है, वर्तमान में जो सड़कें बेली रोड की हैं, उसकी चौड़ाई को बढ़ाते हुए इन सड़कों से स्थाई अतिक्रमण को हटाया जाए. आनंद किशोर ने बताया कि जिस जगह से अतिक्रमण को हटाया जाएगा, उसको तुरन्त ही विकसित करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही हड़ताली मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल को भी बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के दौरान पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.

रोड की माप के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर निर्देश देते हुए

केस करने का आदेश जारी किया

इस अभियान के दौरान हड़ताली मोड़ पर स्थित मंदिर को हटाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही बेली रोड पर सर्विस पेट्रोल पम्प को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने पर आयुक्त ने पेट्रोल पंप पर केस करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही हड़ताली मोड़ से लेकर इनकम टैक्स चौराहा तक तीसरी लेन बनाने के आदेश दिये गये हैं. इसके अलावा वुमेन्स कॉलेज के सामने फुट ओवर ब्रिज को भी चौड़ा करने का आदेश दिया गया है.

अधिकारियों को निर्देश देते प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर

अभियान की समीक्षा हर दिन की जाएगी
आनंद किशोर ने बताया कि इस अभियान की समीक्षा हर दिन पांच बजे आयुक्त कार्यालय में की जाएगी. उन्होंने कहा कि पटना में कुल 150 वेंडिंग सेंटर बनाए जाने हैं. सितंबर तक अलग- अलग वेंडिंग सेंटर्स को बनाने के आदेश भी जारी किए गए हैं. वहीं 74 से 91 सेंटर पर पार्किंग जोन चिन्हित कर उन जगहों पर पार्किंग के बोर्ड लगाने के आदेश भी दे दिए हैं.

दो प्रमुख सड़कों का रूट चेंज

आनंद किशोर ने बताया कि आज से पटना के दो प्रमुख सड़कों का रूट चेंज हुआ है. पटना के जमाल रोड से डाकबंग्ला चौराहा आने के लिए अब वन-वे होगा. साथ ही करबिगहिया से कंकड़बाग जाने वाले रास्ते में भी रूट का परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी कई अन्य सड़कों का रूट चेंज करने पर विचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details