पटना: डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए औरंगाबाद और गया में रोड शो कर एनडीए प्रत्याशियों के लिए मतदान की अपील की. इस दौरान सुशील कुमार मोदी प्रचार वाहन पर प्रत्याशियों के साथ जिलों के प्रमुख इलाकों से गुजरे.
औरंगाबाद और गया पहुंचे बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी के रोड शो के दौरान प्रचार वाहन के पीछे-पीछे बीजेपी कार्यकर्ताओं का काफिला बाइक से चल रहा था. उन्होंने औरंगाबाद से एनडीए उम्मीदवार सुशील सिंह और गया से एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी के लिए मतदान की अपील की.
औरंगाबाद और गया में रोड शो करते डिप्टी सीएम सुशील मोदी औरंगाबाद में रोड शो
बीजेपी की परंपरागत सीट माना जाने वाले औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने रोड शो कर प्रचार प्रसार किया. यह रोड शो गांधी मैदान से शुरू होकर शहर के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरते हुए विराटपुर अखाड़ा के पास आकर समाप्त हुआ.
गया में रोड शो
गया पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रोड शो कर जदयू के प्रत्याशी विजय मांझी के लिए मतदान की अपील की. उनका ये रोड शो हरिदास स्टेडियम से शुरू होकर काशीनाथ मोड़ होते हुए स्वारजपुरी रोड, टिकारी रोड, टॉवर चौक होते हुए मानपुर के पटवाटोली में जाकर समाप्त हुआ. उनके काफिले में कृषि मंत्री प्रेम कुमार, सांसद हरि मांझी, गया लोकसभा के प्रत्याशी विजय मांझी, विधान पार्षद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
फिर एक बार, मोदी सरकार
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में विकास हुआ है और आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब दिया गया है. देश की जनता एक बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रही है. इस दौरान उन्होंने राज्य की नीतीश सरकार की भी तारीफ की.
विपक्ष पर हमला
डिप्टी सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के पास ना तो कोई उम्मीदवार और ना ही कोई नेता. वो जनता को मूर्ख बना रहे हैं. देश की जनता ने उन्हें 55 वर्ष देश की सेवा करने का मौका दिया. लेकिन उन्होंने देश की जनता के बजाय सिर्फ अपना विकास किया है. सोनिया-राहुल हो या फिर लालू-राबड़ी, अब जब देश का विकास होना शुरू हुआ, तो इन्हें देश की जनता याद आने लगी.