बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रविशंकर प्रसाद के पक्ष में सुशील मोदी ने किया रोड शो, जनता से की हक में वोट करने की अपील - patna

19 मई को पटना साहिब में सातवें चरण का मतदान होना है. इसके लिए सुशील कुमार मोदी ने रविशंकर प्रसाद के साथ पटना साहिब में रोड शो किया

रोड शो करते सुशील मोदी

By

Published : May 15, 2019, 10:35 PM IST

पटना:लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से जुट गई हैं. इस क्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना साहिब से लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनके हक में वोट डालने की अपील की.

इन जगहों से गुजरा रोड शो
सुशील मोदी का यह रोड शो पटना के अम्बेडकर चौक से अशोक राजपथ होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंचा. इसमें रोड शो में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, पटना की मेयर सीता साहू समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

रविशंकर प्रसाद के पक्ष में सुशील मोदी ने किया रोड शो

19 मई को होगा अंतिम चरण का मतदान
बता दें कि 19 मई को पटना साहिब में सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. इस लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बीच टक्कर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details