बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अमित शाह के बाद पटना की सड़कों में राहुल गांधी करेंगे मेगा शो, शॉर्ट गन के लिए मांगेंगे वोट - राहुल गांधी का रोड शो

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पटना में हुए रोड शो के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राजधानी में रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा इस रैली के बारे में जानकारी दी.

road-show-of-rahul-gandhi-in-patna

By

Published : May 14, 2019, 8:24 PM IST

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 16 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे. राजधानी पटना में वो रोड शो करेंगे. इसके लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं. पटना में वो महागठबंधन के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के लिए प्रचार कर जनता से वोट की अपील करेंगे.

राहुल गांधी के रोड शो के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि राहुल के आगमन से संपूर्ण बिहार और पटना की जनता काफी उत्साहित है. 16 तारीख को राहुल गांधी पहली सभा पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में मीसा भारती के लिए होगी. वो विक्रम के पार्वती हाईस्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता

ये है राहुल का रोड मैप
राजेश ने बताया कि मीसा के लिए प्रचार करने के बाद राहुल गांधी पटना साहिब क्षेत्र में रोड शो करेंगे. वो राजेंद्र नगर दिनकर गोलंबर से बुद्ध मूर्ति तक रोड शो करेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि इस रोड शो के माध्यम से राहुल गांधी बीजेपी सरकार के 5 सालों के कार्यकाल की असफलता को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बीजेपी के गढ़ में होगी फतह
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि पटना साहिब लोकसभा सीट पर बीजेपी का हमेशा कब्जा रहा है. इस बार उनका यह किला ध्वस्त हो जाएगा. राजेश राठौड़ ने दावा किया कि बीजेपी में रहकर के शत्रुघ्न सिन्हा जितने वोटों से जीत रहे थे. कांग्रेस में आकर शत्रुघ्न सिन्हा उससे दोगुना वोटों से जीतेंगे.

बीजेपी पर साधा निशाना
राजेश ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चुनावी दौरे कर रहे हैं. इसको देखकर लग रहा है कि उनकी हार की बौखलाहट अब तेज होती जा रही है. लेकिन जनता ने फैसला कर लिया है.

रविशंकर गली-गली भटक रहे हैं- राजेश राठौड़
राजेश राठौड़ ने केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब के बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि रविशंकर प्रसाद एक बरसाती मेंढक की तरह हैं. सरकार में रहते हुए भी कभी ही आम लोगों के बीच नहीं गए. आज चुनाव आया है और उम्मीदवार बनकर गली गली भटक रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details