बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 14 फरवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा माह, यातायात नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक

Road Safety Awareness Campaign: पटना में सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर एक महीने तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान विशेष वाहन जांच अभियान भी चलाया जाएगा. जहां विभिन्न चौक चौराहा पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 9:07 PM IST

पटना: बिहार में लगातार सड़क हादसों के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. परिवहन नियम को अनदेखा करने का परिणाम यह हो रहा है कि आए दिन हादसे में किसी ना किसी की मौत हो जा रही है. इसमें से ज्यादातर लोग बाइक सवार होते हैं. ऐसे में यातायात नियमों के पालन को लेकर पटना सहित पूरे बिहार में सड़क सुरक्षा और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

हर साल 1.50 लाख लोगों की होती मौत: मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीटीओ, डीटीओ, एमवीआई को निर्देश दिया गया. वहीं, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष देश में लगभग 4.50 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें करीब 1.50 लाख लोगों की मौत हो जाती है. इसमें 50 फीसदी मौत युवाओं की होती है. इस आकड़े को देखते हुए सड़क सुरक्षा माह मानने का निर्णय लिया गया है.

14 फरवरी तक चलेगा आयोजन:बताते चलें कि परिवहन विभाग द्वारा 14 फरवरी तक सभी जिलों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाएगा. इस दौरान सभी जिलों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा. इन कार्यक्रमों के तहत आम लोगों एवं वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरुक किया जाएगा. उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों एवं प्रावधानों से अवगत कराया जाएगा.

नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन: साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों को अनदेखा एवं लापरवाही से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है. सड़क दुर्घटनाओं एवं उसके फलस्वरुप मृत्यु में कमी लाने की दिशा में राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान बस, ऑटो और ट्रक के वाहन चालकों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. जहां जांच के बाद आवश्यकता के अनुसार ड्राइवर के बीच चश्मे का वितरण किया जाएगा.

नुक्कड़ नाटकों का किया जाएगा प्रदर्शन: आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा. नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड, कॉलेज परिसर आदि में किया जाएगा. वहीं, यातायात नियमों का पालन करने के लिए स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं तथा सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी कर्मी सामूहिक रुप से शपथ लेंगे. इसके लिए विभिन्न संस्थानों में एक समारोह आयोजित की जाएगी.

सुरक्षा थीम पर प्रतियोगिता आयोजित: साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पैरेन्ट्स टीचर मीट के दौरान अभिभावकों के द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन के लिए हस्ताक्षरित शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया गया है. जिले के स्कूल और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा थीम आधारित पेंटिंग, स्लोगन और क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

इसे भी पढ़े- पटना में छात्राओं के बीच बांटा गया हेलमेट, सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details