बिहार

bihar

पटनाः किसान आंदोलन के समर्थन में RJD और JAP कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 7:45 PM IST

किसान आंदोलन के समर्थन में आरजेडी और जाप कार्यकर्ताओं ने बेउर मोड़ के पास एनएच-30 सड़क जामकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज की गई और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

पटना
पटना

पटनाः दिल्ली में पिछले दो महीनों से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार पर देशभर में चक्का जाम किया गया. इसका असर पटना में भी देखने को मिला है. आरजेडी और जाप कार्यकर्ताओं ने बेउर मोड़ के पास एनएच-30 सड़क जामकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने यहां करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रखा. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज की गई और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की गई.

ये भी पढ़ेंःमहाराजगंज सांसद के खाते से 89 लाख रुपए का फर्जीवाड़ा

एनएच-30 पर 2 घंटे जाम से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसमें महिला और बच्चे सहित कई लोग फंसे रहे. फिर स्थानीय प्रशासन ने प्रदर्शनारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details