पटनाः बिहार के पटना में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों और किन्नरों ने रोड जामकर मुआवजे की मांग की. इस दौरान अगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. घटना जिले के खगौल थानाक्षेत्र के खगौल लख की है, जहां शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बड़ी बदलापुरा निवासी विजय रविदास (50) की मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ेंःPatna Road Accident: छत्तीसगढ़ से पटना आ रही यात्री बस नौबतपुर में दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री जख्मी
पटना में ट्रक की चपेट में मौतः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक अपनी नतनी के साथ चाय दुकान पर चाय पीने के लिए आए थे. इसी दौरान फुलवारी तरफ से आ रहे ट्रक कुचलते हुए दानापुर स्टेशन की ओर चला गया. ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही विजय रविदास की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाही तो लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.
पटना में सड़क हादसे में मौत विरोध में लोगों ने किया सड़क जामः इस दौरान लोगों ने खगौल फुलवारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मृतक के पड़ोसी किन्नरों ने भी जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. सूचना पर पहुंचे अधिकारी को काफी विरोध का सामना करना पड़ा. करीब 4 घंटे बाद मुआवजे का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए. इस दौरान आवागमन बाधित रहा.
चाय पीने आए थे मृतकः मृतक की पत्नी सरोज देवी के साथ उनकी दो बेटियों का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक के पड़ोसी किन्नर सुमन मित्रा ने कहा की मृतक के कमाई से ही उसके घर चूल्हा जलता था. मृतक हमलोगों के घर का काम किया करता था. परिजनों को उचित मुआवजा मिले, इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं. मृतक की बेटी ने बताया कि पापा पड़ोस की बच्ची को लेकर चाय दुकान पर आए थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
"पापा पड़ोस की बच्ची को लेकर चाय दुकान पर आए थे. पापा रोज चाय पीने के लिए इस दुकान पर आते थे. सुबह में हादसे की सूचना मिली तो सभी लोग पहुंचे हैं." -गुंजा कुमारी, मृतक की बेटी
पटना में सड़क हादसे में मौत 4 घंटे बाद शांत हुए लोगः 4 घंटे के बाद पहुंचे दानापुर बीडीओ विशेष आनंद और सीओ अमृत राज बंधु को विरोध का सामना करना पड़ा. बीडीओ के द्वारा काफी देर तक समझाने और उचित मुआवजा देने का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए. परिजनों को तत्काल 20 हजार रुपए दिया गया है. इसके साथ ही परिवहन विभाग की ओर से 5 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है.
"तत्काल मृतक के परिजनों के लिए 20 हजार रुपए दिया गया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और एफआईआर मिलने के बाद परिवहन विभाग द्वारा मिलने वाला 5 लाख का मुआवजा मृतक के आश्रित को उसके बैंक अकाउंट में भेजा जाएगा."- विशेष आनंद, बीडीओ
"विजय रविदास सुबह 7 बजे अपनी नतनी के साथ लख पर चाय पीने आए थे, इसी दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने धक्का मार दिया, जिससे मौत हो गई. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किए थे. आश्वासन देकर शांत किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है."-फूलदेव चौधरी, खगौल थानाध्यक्ष