पटनाःदानापुर के शाहपुर थाना के सरारी गुमटी के पास दो पक्षों में जमकर मारपीटहुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना में जमालुद्दीन चक के रहनेवाले 25 लोगों ने एक पक्ष की जमकर पिटाई की. जिसके बाद आक्रोशितों ने खगौल बिहटा सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाकर आगजनी की.
सरारी गुमटी स्थित उमंग चाट भाजी दुकानदार अनुप कुमार गुप्ता ने बताया कि सरारी गुमटी के पास उनके निजी मकान में चाट और भाजी का दुकान है. जमालुद्दीनचक गांव के लोग रंगदारी के लिए 20 की संख्या में आए. असमाजिक तत्वों ने उनकी पत्नी सोनी देवी और पुत्र गोलू कुमार समेत उसे भी मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.