पटना: पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को विभाग के आला अधिकारियों, अभियंताओं और निर्माण में लगी विभिन्न एजेंसियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में बड़ी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रदेश के बड़े शहरों के लिए पथ निर्माण विभाग 20 साल का मास्टर प्लान बनाएगा, जो अगले 6 महीना में बनकर तैयार हो जाएगा.
मंत्री ने की कई परियोजनाओं की समीक्षा
इस दौरान, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बिहार रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की और बिहार में चल रही बड़ी परियोजनाओं की एक-एक कर रिपोर्ट ली. इस दौरान मंत्री ने ताजपुर-बख्तियारपुर पूल की समीक्षा की. वहीं कई परियोजनाओं को मानसून से पहले पूरा करने का मंत्री ने निर्देश दिया.