बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्मार्ट सिटी के तहत राजधानी की कनेक्टिविटी होगी सुदृढ़, अब आसान होगा बेली रोड से अशोक राजपथ जाना

शहर के मंदिरी इलाके में स्थित नाले के उपर स्मार्ट सिटी के तहत सड़क बनाई जा रही है. इससे लोगों बेली रोड से अशोक राजपथ जाना आसान होगा.

पटना

By

Published : May 20, 2019, 6:24 AM IST

पटना: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत एक नई सड़क बनाई जा रही है. यह सड़क बेली रोड और अशोक राजपथ को जोड़गी. इससे शहरवासियों को ट्रैफिक से राहत मिलेगी. इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. इसे 2020 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.

शहर के मंदिरी इलाके में स्थित नाले के उपर सड़क बनाई जा रही है. यह सड़क इनकम टैक्स चौराहा से बांस घाट काली मंदिर के बीच लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बनाई जाएगी. यह एक ड्रेनेज प्रोजेक्ट है. इस प्रोजेक्ट में फिलहाल सफाई की काम चल रही है. इस सड़क निर्माण कार्य के लिए 67.10 करोड़ों रुपए की बजट रखी गई है.

नगर निगम की पीआरओ हर्षिता जानकारी देती

चुनाव बाद काम होगा तेज
इसको लेकर नगर निगम की पीआरओ हर्षिता ने बताया कि अभी नाले के ऊपर सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. चुनाव के बाद काम तेजी से होगा. इसके बनने से वहां के लोगों को गंदगी से निजात मिलेगी. लोगों को यह एक मॉडल रोड मिलेगा. इस सड़क पर साफ-सफाई के साथ सभी सुविधाएं मिलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details