पटनाः 2021 में पथ निर्माण विभाग की तरफ से किए जा रहे निर्माण कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा. लिहाजा यह दावा किया जा रहा है कि नए साल में पटना वासियों को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलेगी. और जाम से मुक्ति मिलेगी. रेलवे से लंबे प्रयास के बाद मिले जमीन पर बन रहे दीघा-आर ब्लॉक पथ पर नए साल में राजधानी के लोग सफर कर सकेंगे. वहीं, गंगा पाथवे एक हिस्से में भी आवागमन शुरू हो जाएगा. बेली रोड पर बन रहे लोहिया पथ चक्र का एक भाग शुरू हो जाएगा. इन बड़ी परियोजनाओं के शुरू होने से राजधानी के लोगों को जाम से थोड़ी राहत मिलेगी.
साढे तीन हजार करोड़ हुए खर्च
दीघा से दीदारगंज तक गंगा पाथवे पर लगभग साढे तीन हजार करोड़ की राशि खर्च हो रही है. इसमें एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट से गाय घाट, कंगन घाट होते हुए पटना घाट और धर्मशाला घाट से पुराने नेशनल हाईवे दीदारगंज तक लगभग 12 किलोमीटर एलिवेटेड रोड होगा.