पटना: पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पटना सहित सात जिलों की सड़कों के लिए 296.68 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. इसके तहत सड़कों के विकास, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करवाया जाएगा. स्वीकृत योजना के अंतर्गत 110 किमी पथांश लम्बाई में पथों का जीर्णोद्धार किया जायेगा.
7 जिलों में चमकेंगी सड़क
बिहार के सात जिलों में राजधानी पटना भी शामिल है. इसके बाद वैशाली, गोपालगंज, अरवल, समस्तीपुर, छपरा और सीवान जिले शामिल हैं. इनमें छपरा, सीवान और गोपालगंज जिले के अंतर्गत पड़ने वाले मांझी-बरौली स्टेट हाइवे 96 में लगभग 62 किमी पथांशों के लिए सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के अलावा पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य के लिए विभाग ने 187.42 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है.
राजधानी की सड़कों को 14.90 करोड़
वहीं राजधानी पटना की बात करें तो विभाग ने राढ़ी मोड़ से पाली तक और साई कादिरगंज रोड से फुलपुरा तक सड़क के विकास के लिए 14.90 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. वहीं, वैशाली में हाजीपुर से देवराज पथ के लिए 01.71 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
वैशाली को 2 योजनाओं के लिए 31.59 करोड़
वैशाली में ही लालगंज-भगवानपुर रोड के लिए 29.88 करोड़ रुपए को स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके साथ ही अरवल में मानिकपुर-बिथरा-सेनारी रोड के लिए 23.87 करोड़ स्वीकृत हुए हैं. समस्तीपुर में कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट वाया बदचैक-सरसौना-मुन्नीचक तक की रोड के लिए राशि स्वीकृत की गई है. यह राशि 18.75 करोड़ रुपए है.
गोपालगंज की सड़कों के लिए 20.11 करोड़ स्वीकृत
इसके साथ ही गोपालगंज को भी पथ विकास और संबंधित कार्यों के लिए राशि मंजूर की गई है. पथ निर्माण विभाग ने नेशनल हाइवे 85 के बाएं हिस्से में मिट्टी, पथ परत, आरसीसी ड्रेन आदि कार्य के लिए 20.11 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दी है.
7 जिलों के लिए राशि मंजूर
- पटना में रानी मोड़- पाली और साई कादिरगंज- फुलपुरा के लिए 14.90 करोड़ रुपए
- छपरा-सीवान-गोपालगंज अंतर्गत माझी बरौली रोड के लिए 187.42 करोड़ रुपए
- गेपालगंज में एनएच 85 के विविध कार्यों के लिए 20.11 करोड़ रुपए
- वैशाली के लालगंज-भगवानपुर और हाजीपुर-देवराज पथ के लिए 29.88 और 01.71 करोड़ रुपए
- अरवल जिले के मानिकपुर-बिथरा-सेनारी रोड के लिए 23.87 करोड़ रुपए
- समस्तीपुर कोढ़िया गांधी चौक से बंगराहाट को 18.77 करोड़ रुपए स्वीकृत
पथ निर्माण विभाग के पटना सहित 7 जिले की स्वीकृत योजना के तहत 110 किलोमीटर लंबाई में पथों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.