पटना:पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जानकारी दी है कि पटना जिले में सड़कों के उन्नयन और विकास के लिए 71.93 करोड़ की 4 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ 8 जिले की 12 योजनाओं के लिए 215.19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं. योजना के तहत 138 किलोमीटर लंबाई में सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा.
पटना की चार योजनाएं
नंदकिशोर यादव के अनुसार जिन जिले की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है. उसमें पटना की चार योजना के लिए 71.93 करोड़, बक्सर की योजनाओं के लिए 41.3 9 करोड़, खगड़िया में परिहार से कोनिया पथ के लिए 20.13 करोड़ और मुजफ्फरपुर में राम चंद्रा चौक से महुआ पद के लिए 24.99 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.