बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पथ निर्माण विभाग ने 12 योजनाओं के लिए 215.19 करोड़ की राशि किया स्वीकृत - road scheme approved for bihar

पथ निर्माण विभाग ने बिहार में 12 योजनाओं के लिए 215.19 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने इसकी जानकारी दी.

patna
पथ निर्माण विभाग

By

Published : Sep 1, 2020, 11:00 PM IST

पटना:पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने जानकारी दी है कि पटना जिले में सड़कों के उन्नयन और विकास के लिए 71.93 करोड़ की 4 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. इसके साथ 8 जिले की 12 योजनाओं के लिए 215.19 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गये हैं. योजना के तहत 138 किलोमीटर लंबाई में सड़कों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा.

पटना की चार योजनाएं
नंदकिशोर यादव के अनुसार जिन जिले की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है. उसमें पटना की चार योजना के लिए 71.93 करोड़, बक्सर की योजनाओं के लिए 41.3 9 करोड़, खगड़िया में परिहार से कोनिया पथ के लिए 20.13 करोड़ और मुजफ्फरपुर में राम चंद्रा चौक से महुआ पद के लिए 24.99 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

जहानाबाद के लिए 7.40 करोड़
इसके साथ ही मधेपुरा में खुरहान परेल रतवारा कपसिया पथ के लिए 5.14 करोड़, भागलपुर में डोमिनिया चौक से पीरपैंती से बाबूपुर पद के लिए 15.18 करोड़, रोहतास में करगहर खुशी ही खोरासन समझौता पद के लिए 28.50 करोड़ और जहानाबाद में डहरपुर से सातनपुर भाया अहियासा के पथ के लिए 7.40 करोड़ स्वीकृत की गई है.

समय पर पूरा करने का निर्देश
स्वीकृत योजना के तहत पथों के चौड़ीकरण और मजबूती करण, पथ परत कार्य, साइड ड्रन, बॉक्स कलभर्त, रोड सेफ्टी और जीर्णोद्धार से संबंधित विभिन्न कार्य किए जाएंगे. नंदकिशोर यादव ने कहा कि कार्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details