बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिस्टोर हो गया गोपालगंज सत्तरघाट का ध्वस्त एप्रोच पथ, जल्द हो जाएगा परिचालन शुरू : अमृत लाल मीणा

गोपालगंज सत्तरघाट संपर्क पथ कटाव मामले पर अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि ध्वस्थ पथ को सप्ताह भर के भीतर रिस्टोर कर दिया गया है. उन्होंने खुद घटनास्थल पर जाकर इस हादसे की जानकारी ली थी.

अमृत लाल मीणा
अमृत लाल मीणा

By

Published : Jul 23, 2020, 6:16 PM IST

पटना:गोपालगंज के गंडक नदी पर बने सत्तरघाट पुल के संपर्क पथ कटाव को लेकर बीते दिनों काफी बवाल मचा था. एप्रोच पथ बह जाने पर सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी. जिसके बाद पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा गोपालगंज पहुंचे और घटना की जानकारी ली थी. मामले पर गुरुवार को अमृत लाल मीणा ने फोन पर बताया कि कटाव को रिस्टोर कर दिया गया है.

मालूम हो कि अमृत लाल मीणा और पुल निर्माण निगम के एमडी कटाव के एक दिन बाद ही घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए गए थे. साथ ही रिस्टोर को लेकर एक टीम बनाकर रिपोर्ट भी ली थी. टीम में विभाग के इंजीनियर और एनआईटी के प्रोफेसर को शामिल किया गया था. टीम की रिपोर्ट में में भी किसी तरह की अनियमितता की बात नहीं कही गई है.

'एप्रोच पथ का बहना है एक प्राकृतिक घटना'
अमृत लाल मीणा ने निरीक्षण के बाद कहा था कि यह एक प्राकृतिक मामला है. इसमें अनियमितता नहीं हुई है. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में इस तरह की घटना होने की बात कही थी. लेकिन तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. अब कटाव को सप्ताह भर के अंदर ही रिस्टोर कर दिया गया है.

जल्द शुरू हो जाएगा परिचालन- अमृत लाल मीणा
बातचीत के दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि जल्द ही परिचालन भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी क्षति होगी 2 साल तक एजेंसी को ही सब कुछ करना है. रिपोर्ट में भविष्य में इस तरह का कटाव ना हो इसको लेकर भी सुझाव दिया गया है. इस मामले में स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details