बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 10 साल बाद बिहार में रोड कांग्रेस का आयोजन, 96 कंपनियों ने लिया हिस्सा

कंपनियों के अधिकारियों ने कहा दुनिया में जो भी बेस्ट टेक्नोलॉजी हैं, उनका प्रदर्शन यहां किया जा रहा है. बिहार में भी इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड के निर्माण पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसलिए बिहार से बहुत उम्मीद है.

Road Congress
Road Congress

By

Published : Dec 19, 2019, 3:00 PM IST

पटना:बिहार में दस साल के बाद एक बार फिर से रोड कांग्रेस का आयोजन किया गया है. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 96 कंपनियों ने स्टॉल लगाए हैं, जिनका पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने उद्घाटन किया.

नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी
पटना के ज्ञान भवन में आयोजित रोड कांग्रेस में 96 कंपनियों ने भाग लिया है. यहां कंपनियों के तरफ से कई तरह के स्टॉल लगाए गए हैं. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने एक-एक कर सभी स्टॉलों का मुआयना किया. साथ ही नई टेक्नोलॉजी के बारे में कंपनी के अधिकारियों से जानकारी भी ली.

बिहार में रोड कांग्रेस का आयोज

बिहार से बहुत उम्मीद
नंदकिशोर यादव ने कहा कि बिहार को इससे बहुत लाभ मिलेगी. वहीं, कंपनियों के अधिकारियों ने कहा दुनिया में जो भी बेस्ट टेक्नोलॉजी हैं, उनका प्रदर्शन यहां किया जा रहा है. बिहार में भी इंफ्रास्ट्रक्चर और रोड के निर्माण पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है. इसलिए बिहार से बहुत उम्मीद है.

96 कंपनियों ने लिया भाग

10 साल पहले हुआ था आयोजन
गौरतलब है कि 10 साल पहले पटना के गांधी मैदान में रोड कांग्रेस का आयोजन किया गया था. बिहार में इन 10 सालों में रोड निर्माण के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और आने वाले दिनों में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम होना है. ऐसे में इन कंपनियों के टेक्नोलॉजी रोड निर्माण के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं, ऐसे देखना है इसका लाभ बिहार को कितना मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details