पटना:बिहार में जितनी सड़क दुर्घटनाएं (Road Accident) हो रही हैं, उनमें सबसे बड़ा रोल बेलगाम रफ्तार का है. बेलगाम गाड़ी चलाने की वजह से वर्ष 2020 में 3298 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 2713 लोगों की मौत हुई. अन्य राज्यों में स्पीड गन और गाड़ियों में स्पीड कंट्रोलर (Speed Controller) लगाकर गाड़ियों की ओवर स्पीडिंग (Over Speeding) पर नियंत्रण की कोशिश होती है, लेकिन बिहार में पुलिस प्रशासन सीट बेल्ट और हेलमेट जांच के जरिए सरकार की जेब भरने में लगा है. नतीजा यह हो रहा है कि पुलिस की सारी एनर्जी शहर के अंदर सीट बेल्ट और हेलमेट जांच में खर्च हो रही है.
ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना और प्रदूषण को कम करना प्राथमिकता , ईटीवी भारत से बोलीं नई परिवहन मंत्री
बिहार से गुजरने वाले नेशनल हाइवे और बिहार के स्टेट हाइवे पर लोग तेज रफ्तार में जान गंवा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले कुछ साल में बिहार के सड़क हादसों पर नजर डालें तो...
- वर्ष 2016 में कुल 8222 मामले दर्ज हुए, जिनमें 4901 लोगों की जान चली गई. जबकि 5651 लोग जख्मी हुए.
- वर्ष 2017 में 8855 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 5554 लोगों की जान गई. जबकि 6014 लोग जख्मी हुए.
- वर्ष 2018 में 9600 सड़क दुर्घटनाओं में 6729 लोगों की जान गई, जबकि 6679 लोग घायल हुए.
- वर्ष 2019 में 10007 दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 7205 लोगों की जान चली गई. जबकि 7206 लोग घायल हुए.
- लॉकडाउन के दौरान वर्ष 2020 में 8639 सड़क दुर्घटनाओं में 6699 लोगों की जान चली गई, जबकि 7019 लोग घायल हुए.
- इस वर्ष के जुलाई तक के आंकड़े के मुताबिक 5737 सड़क दुर्घटनाओं में 4645 लोगों की जान गई है, जबकि 5009 लोग घायल हुए हैं.
- वर्ष 2016 में कुल 8222 मामले दर्ज हुए, जिनमें 4901 लोगों की जान चली गई. जबकि 5651 लोग जख्मी हुए.
वहीं, कोरोना (Corona) की वजह से हुए लॉकडाउन के आंकड़ों पर गौर करें तो बिहार में सबसे ज्यादा मौतें नेशनल हाइवे पर हुई हैं. वर्ष 2020 में बिहार में एनएच पर 3285 लोगों की मौत हुई हैं. वहीं स्टेट हाइवे पर 1409 लोगों की इस दौरान मौत हुई. बिहार में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना इस वर्ष पटना जिले में दर्ज की गई है. जनवरी से जुलाई तक पटना में 594 सड़क दुर्घटनाओं में 420 लोगों की जान गई है. इस मामले में दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है, जहां 365 सड़क हादसों में 319 लोगों की मौत हुई. तीसरे नंबर पर वैशाली है, जहां जनवरी से जुलाई तक 225 सड़क हादसों में 172 लोगों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला: अब सड़क दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को मिलेगा मुआवजा, जानें कितनी होगी राशि