बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना स्टेट हाईवे पर धान लदा पिकअप और बस में टक्कर, 2 जख्मी, दो की हालात गंभीर - Road Accident On Patna Gaya State Highway

पटना गया स्टेट हाईवे-पर भीषण रोड एक्सीडेंट (Road Accident On Patna Gaya State Highway) में चार लोग जख्मी हो गये हैं. वहीं दो की हालात गंभीर है. जिन्हे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना धनरूआ थाना क्षेत्र के किश्तीपुर मोड़ के पास बताई जा रही है.

road-accident-on-patna-gaya-state-highway
road-accident-on-patna-gaya-state-highway

By

Published : Nov 21, 2022, 3:57 PM IST

पटना:बिहार के पटना में पिकअप और बस की टक्कर (Pickup and bus collision On Patna Gaya State Highway) में चार लोग जख्मी हैं. दरअसल पटना गया स्टेट हाईवे-पर धनरूआ थाना क्षेत्र के किश्तीपुर के पास एक पिकअप वैन और बस में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें 4 लोग जख्मी हुए हैं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हे इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. चालक की लापरवाही के कारण पिकअप वैन और बस में जोरदार टक्कर हो गई

इसे भी पढ़ें:-वैशालीः सरिया लादे खड़े ट्रक में बस ने मारी ठोकर, 50 से ज्यादा यात्री घायल

दो लोग गंभीर रूप से घायल:मिली जानकारी के अनुसार धनरूआ थाना क्षेत्र के किश्तीपुर मोड़ के पास में किश्तीपुर से एक धान लदा पिकअप वैन आ रही थी. वही जहानाबाद की ओर से पटना जा रही एक बस जिस पर शव रखा गया था. वह तेजी से जा रही थी, मोड़ के पास अचानक दोनों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप वैन पलट गई. धान लदा हुआ पिकअप पलटने से उसमें दो लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं शव के साथ जा रही बस में भी कई लोग जख्मी हुए हैं, हालांकि उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है. सूचना मिलते ही धनरूआ थानें ने की पुलिस पहुंचकर जांच में जुटी है.



"तेज गति और लापरवाही के कारण आज तो वाहनों में जोरदार ठोकर हो गई है. मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के पटना गया स्टेट हाइवे की है. पिकअप वैन और शव वाहन में तकरीबन 4 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे पटना रेफर किया गया है.":- दिनानाथ सिंह ,थानाध्यक्ष धनरूआ

यह भी पढ़ें- कैमूर में दो बाइकों के बीच टक्कर, 3 की मौके पर मौत और 1 गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details