बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, 3 घायल - ऑटो और स्कार्पियो के बीच टक्कर

बेगूसराय में एक सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि मृतक दलसिंहसराय की ओर जा रही तेज गति ट्रक की चपेट में आ गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया है.

सड़क दुर्घटना

By

Published : Nov 16, 2019, 8:25 PM IST

पटना: प्रदेश में तीन अलग-अलग जगहों पर शनिवार को कई लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. पटना, पूर्णिया और बेगूसराय में हुए तीन हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए. पुलिस घटना के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऑटो और स्कार्पियो के बीच टक्कर में तीन लोग घायल

दो युवक की मौत
पहली घटना राजधानी पटना की है, जहां मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गंगाचक गांव के पास तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे में टकरा गई, जिसमें दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार नौबतपुर की तरफ से आ रहा था. तभी अचानक वो बिजली के पोल से टकरा गया. जिसमें दोनों की मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

ऑटो और स्कार्पियो के बीच टक्कर
दूसरी घटना पूर्णिया जिले की है, जिले के कृतियानंद नगर थाना के ककरजान गांव में ऑटो और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. परिजनों ने बताया कि लड़की का तिलक चढ़ाने के लिए ऑटो से जंगेली गांव जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पर सवार लड़की के पिता किशुन की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बिहार में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना

शिक्षक की मौत
वहीं, बेगूसराय की तीसरी घटना में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी 2 बेगम सराय निवासी राम चरित्र राम के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक दलसिंहसराय की ओर जा रही तेज गति ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-28 को जाम कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details