पटना:राजधानी पटना में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए 7.5 किलोमीटर लंबा अटल पथ का निर्माण कराया गया, लेकिन इन दिनों अटल पथ पर (Road Accident Increasing on Atal Path in Patna) हो रही दुर्घटनामें कई लोगों ने जान गंवा दी है. एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत (Three People Died in Road Accident in Patna) हुई है. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी ट्रैफिक विभाग नहीं जग रहा और हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
ये भी पढ़ें- पटना में दो कारों की टक्कर की चपेट में आया स्कूटी सवार, सेल टैक्स अधिकारी की मौत
बता दें कि 26 दिसंबर को बेकाबू कार ने स्कूटी और बाइक सवार को रौंद दिया था. जिसमें सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर की मौत हो गई थी. 2 दिन पूर्व पटना नगर निगम की कूड़ा गाड़ी ने साइकिल में टक्कर मार दिया. जिससे साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई थी. इसके अलावा रविवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी.
वहीं, सेल टैक्स ऑफिसर की मौत के बाद जागी ट्रैफिक पुलिस अटल पथ पर रॉन्ग साइड और तेज रफ्तार वाहन चालकों का धरपकड़ अभियान चलाया. इसके साथ ही गन रडार से कई लोगों का फाइन भी काटा. एक दिन अभियान चलाने के बाद फिर से पटना ट्रैफिक पुलिस शांत हो गयी. जिसके चलते ऐसी घटनाएं घटित हो रही हैं.