पटना:बिहार में सड़क दुर्घटना इन दिनों लगातार हो रही है. मंगलवार कोराजधानी पटना में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर हाईस्पीड की वजह से एक पलट गई (Car overturned in Patna). इस घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल
कार में सवार थे चार युवक:घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार में चार लोग सवार थे. सभी दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से गुजर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलटी मार दी. तेज रफ्तार होने की वजह से कारण डिवाइड से टकराते हुए पलट गई. इस घटना में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: कार पलटने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार को सड़क से हटवाया. वहीं इस घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया. हादसे की वजर तेज रफ्तार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना में अनियंत्रित कार ने 6 को कुचला, तीन की मौत, तीन घायल