बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, कई यात्री हुए घायल

पटना से भागलपुर जा रही सरकारी बस बख्तियारपुर के माधोपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. जिसकी वजह से बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

पटना
पटना

By

Published : Nov 26, 2020, 3:05 PM IST

पटना(बख्तियारपुर):राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला बख्तियारपुर फोरलेन एनएच-30 पर फुलेश्वर पेट्रोल पंप के पास का है. जहां पटना से भागलपुर जा रही सरकारी बस बख्तियारपुर के माधोपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई.

सड़क पर पलटी बस
गुरुवार की सुबह पटना से भागलपुर जा रही बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस संख्या BR-01PF 7591 अनियंत्रित होकर बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के सामने अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. जिस पर सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों इलाज के लिए बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घायलों को किया गया पटना रेफर
वहीं, गंभीर रूप से घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हे पटना रेफर कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने सड़क पर पलटी बस को जेसीबी के सहारे बीच सड़क से हटवाया. जिसके बाद आवागमन एक बार फिर से चालू हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details