बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः बाइक से टकराया साइकिल सवार, हादसे में मौत - नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग

नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग के एनएच-139 पथ के बलिया वन गांव के पास बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे. जिसके कारण दो घंटा जाम की स्थिति बनी रही.

accidentaccident
accidentaccident

By

Published : Jul 18, 2020, 10:42 AM IST

पटनाःनौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग के एनएच-139 पथ के बलिया वन गांव के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसके कारण साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे. सूचना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सम्राट दीपक घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.

बाइक और साइकिल की टक्कर
पूरी घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर की है. जहां शुक्रवार की देर शाम नौबतपुर बिक्रम मुख्य मार्ग एनएच-139 स्थित बलिया वन के पास बाइक से ठोकर लगने के कारण साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक युवक की पहचान विजय साव (35 वर्ष) पिता संत साव ग्राम मलिया गौरा के रूप में हुई. मौत के बाद स्वजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जिससे करीब दो घंटा जाम की स्थिति बनी रही.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों ने किया सड़क जाम
वहीं यातायात बाधित होने के बाद से सड़क पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा काफिला लग गया. बाद में सड़क जाम की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक स्वयं पहुंचकर स्वजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया. तब शव को लोगों ने उठने दिया और जाम हटाया. जिसके बाद यातायात चालू हो सका. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नौबतपुर प्रखंड के बीडीओ नीरज आनंद घटनास्थल पहुंचकर मृतक के स्वजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार और कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार की राशि स्वजनों को मुखिया ने दी.

बाइक और साइकिल जब्त
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार की घटनास्थल पर मौत हो गई थी. मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क को जाम किया. हालांकि काफी समझाने के बाद और सरकार के तरफ से मुआवजा मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना लाई. साथ ही घटनास्थल से बाइक और साइकिल को भी जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details