पटना: राजधानी पटना के बेली रोड के राजाबाजार ओवरब्रिज पर (Road Accident In Patna) गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर पलट गई. इस हादसे में दो युवक मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं इस दौरान स्कॉर्पियो सवार लोग घटना के बाद मौके से फरार हो गये.
इसे भी पढ़ें : पटना में हाई-टेंशन तार की चपेट में आई नाव, कई लोग झुलसे, कई लापता
घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार ओवरब्रिज की है. जहां बेली रोड की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बाइक सवार पर ही पलट गई. वहीं इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार लोग तो बाल-बाल बच गए. लेकिन बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. बेली रोड पुल पर हुए इस हादसे को देख वहां से गुजर रहे कई लोग इस घटना को देख वहीं रुक गए और इन्हीं में से किसी ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.