पटना:नौबतपुर में तेज रफ्तार ट्रकने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत गंभीर है. वह अपनी बाइक पर दो महिलाओं और एक बच्ची को बैठाकर शादी समारोह में जा रहा था.
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त, खलासी की मौत, चालक घायल
घटना राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थानाक्षेत्र के बिहटा-सरमेरा पथ (एसएच-78) पर सेल्हौरी गांव के पास घटी. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. घायल युवक को इलाज के लिए नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया गया.
घायल युवक पटना रेफर
प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. युवक की पहचान खगौल लख निवासी विनय पासवान के 20 वर्षीय बेटे रामाचारी पासवान के रूप में हुई है. बाइक पर बैठी दो अन्य महिला और एक बच्ची मामूली रूप से जख्मी हो गईं.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला की मौत, दो जख्मी