पटनाः राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहरबरपाया है. जहां अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two Dead In Road Accident In Masaurhi ) हो गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया.
ये भी पढ़ेंःपटना: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, 4 घायल
पहली घटना थाना क्षेत्र के तारेगना गुमटी के समीप की है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. ये घटना तब घटी जब युवक ट्रैन से उतर कर अपने घर पैदल जा रहा था. अभी वो रेलवे गुमटी से थोड़ी दूरी पर ही पहुंचा था कि तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जगपुरा निवासी वीरू रविदास के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, शव की पहचान में जुटी पुलिस