बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के लिए मंगल रहा अमंगल, 9 जिलों में हुए सड़क हादसे में 19 की मौत - बेगूसराय

मंगल बिहार के लिए अमंगल साबित हुआ. सुबह से लेकर शाम तक एक के बाद एक कई जिलों से दर्दनाक हादसों की खबर आई. 7 जिलों में हुए सड़क हादसों में 18 लोगों की मौत हो गई. सीवान में एक बाइक पर सवार परिवार के चार लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Feb 23, 2021, 9:25 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 9:46 PM IST

पटना:मंगल बिहार के लिए अमंगल साबित हुआ. सुबह से लेकर शाम तक एक के बाद एक कई जिलों से दर्दनाक हादसों की खबर आई. 7 जिलों में हुए सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई. कटिहार में बारात से लौट रहे लोगों की कार की टक्कर ट्रक से हो गई, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं, सीवान में एक बाइक पर सवार परिवार के चार लोगों को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में 'ढोया' जा रहा स्वास्थ्य सिस्टम, मरीजों को नहीं मिलती एंबुलेंस

8 जिलों में हुए हादसे

  • बेगूसराय: जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के सागी मोर के पास बस और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. मृतक मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे थे. हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
  • सीवान: जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चमड़ा मंडी बाईपास के पास ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक सवार एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल है. एक ही परिवार के 4 लोग बाइक पर सवार होकर सारण के मसरक जा रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को कुचल दिया.
  • कटिहार: जिले के कुर्सेला के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो कार की टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. मृतक और घायल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. सभी शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे.
  • भोजपुर:जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास अनियंत्रित ऑटो ने बाइक सवार मां-बेटी सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में मां की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेटी और भतीजा जख्मी हो गए.
  • समस्तीपुर:जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन उच्च विद्यालय के पास एनएच 322 पर अनियंत्रित कार की टक्कर से एक विवाहिता की मौत हो गई.
  • सुपौल: जिले के जदिया थाना क्षेत्र के रजगांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे खड़े एक दर्जन लोगों को रौंदा दिया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 4 लोगों की हालत नाजुक है.
  • रोहतास:ट्रक ने मैजिक को टक्कर मार दी. हादसे में मैजिक सवार 5 महिला सहित नौ घायल हो गए. घायलों में दो बच्चा भी शामिल है.
  • गया :मंगलवार की देर शाम कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत गया-गोह मुख्य पथ के मंजाठी ग्राम के समीप बने डायवर्सन पर तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोंच गया मुख्य पथ को जाम कर दिया.

पटना में आशा कार्यकर्ता की मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया. घटना नुरूदीनपुर के पास की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर सड़क मार्ग को जाम कर दिया. इस दौरान ट्रक में भी तोड़फोड़ की गई. सूचना पर पुनपुन और पीपरा पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह लोगों को समझाकर मामला शांत कराया. घटना मंगलवार की सुबह की है.

बसियावां निवासी मुन्ना महतो की पत्नी आशा देवी आशा कार्यकर्ता थी. जो अपने एक परिवार के सदस्य के साथ बाइक पर सवार होकर पुनपुन पीएचसी के लिए निकली. वह जैसे ही बिहटा सरमेरा पथ से पहले नुरूदीनपुर पहुंची तो विपरित दिशा से गिट्टी लदा एक ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर से दोनों सड़क पर गिर पड़े और ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Feb 23, 2021, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details