पटनाः जिला के बिक्रम थाना मुख्यालय स्थित बाजार में शराब के नशे में धुत ऑटो चालक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया. जिसके बाद ऑटो सड़क किनारे एक घर की दीवार से जा टक्कराई. घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि ऑटो चालक सहित ऑटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोगों को भी मामूली चोटें आईं हैं.
पटनाः शराब के नशे में धुत ऑटो चालक ने बाइक में मारी टक्कर, कई घायल - पटना के बिक्रम में सड़क हादसा
बिक्रम थाना में एक ऑटो, बाइक सवार को धक्का मारने के बाद एक दीवार से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही ऑटो चालक सहित करीब आधा दर्जन ऑटो सवार को भी चोटें आईं हैं.
ऑटो चालक गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने बाइक सवार विकास कुमार को बिक्रम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो चालक गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि वह थाना क्षेत्र के उदरचक गांव निवासी राम बच्चन यादव के पुत्र वरूण कुमार यादव है.
शराब पीने हुई पुष्टी
एसआई रमाकांत प्रसाद ने बताया कि ऑटो चालक का मेडिकल जांच कराया गया. जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टी हुई है. जिसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि मौके से ऑटो भी जब्त किया गया है.