पटना:राजधानी पटना के बिहटा में तेजरफ्तार पिकअप वैन ने बाइक को टक्करमार दी. घटना में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
पटना में सड़क हादसा: मामला जिले के बिहटा थाना इलाके का है, जहां विशनपुरा गांव के समीप रविवार को बुढ़िया माई के पास तेजरफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना में पूजा करने के लिए मंदिर जारही बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार यूवक घायल है. जिसे इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. मृतक महिला की पहचान रीना देवी जबकि घायल की पहचान अंजन कुमार के रूप में हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वैन को जब्त कर लिया. साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप वैन को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है. इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस का बयान: वहीं इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि "सड़क हादसे में एक महिला की मौत हुई है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. घायल को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. साथ ही पिकअप वैन को जब्त कर आगे की कानून कारवाई की जा रही है."
पढ़ें:रोहतास से आया हिट एंड रन का मामला, सड़क पार करने के दौरान शख्स को बेकाबू ट्रक ने रौंदा