बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: RMRIMS ने कोविड-19 के पांच लाख नमूनों का किया जांच - 572 cases in 24 hours in Bihar

कोरोना के रोकथाम के मद्देनजर अगमकुआं स्थित RMRIMS ने बीते 8 महीनों में 5 लाख से अधिक कोविड-19 टेस्ट की जांच की है. वहीं, इस बाबत संस्थान के निदेशक कृष्णा पांडेय ने कहा कि बिहार में कोविड रोकथाम को लेकर रिसर्च सेंटर ने अग्रणी की भूमिका निभाई है.

पटना
आरएमआरआईएमएस रिसर्च सेंटर

By

Published : Dec 15, 2020, 10:16 PM IST

पटना: राजधानी के अगमकुआं इलाके में स्थित RMRIMS में कोविड-19 की आरटपीसीआर द्वारा अभी तक 5 लाख से भी अधिक लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इसकी जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडेय ने दी.

उन्होंने बताया कि आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त बिहार का पहला आरटीपीसीआर जांच केंद्र है. जिससे 6 मार्च 2020 से जांच की शुरुआत की गई. वहीं, डॉ कृष्णा पांडेय ने आईसीएमएआर नई दिल्ली एवं बिहार सरकार को लगातार विभिन्न तरह की मदद मुहैया कराने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि कोविड 19 का टीका निकट भविष्य में आने वाला है. फिर भी 'दो गज की दूरी- मास्क है जरूरी' का पालन करना अनिवार्य है.

आरएमआरआईएमएस रिसर्च सेंटर

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,44,245 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं. जबकि रिकवरी रेट 97.44 प्रतिशत पहुंच गया है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1329 लोगों की मौत हुई है.

कुल 2,37,996 संक्रमित हुए स्वस्थ
पिछले 24 घंटों के दौरान 624 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक 2,37,996 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 97.44 प्रतिशत पहुंच गया है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 4919 सक्रिय मरीज हैं.

कुल 1,65,07,066 सैंपल की हुई जांच
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,23,182 सैंपल की जांच हुई है. इस तरह प्रदेश में अब तक 1,65,07,066 सैंपल की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में अब तक 1329 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details