पटना:रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने आज पटना के इनकम टैक्स गोलम्बर पर कृषि कानून की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि कृषि कानून किसानों के हित में नही है. इसे वापस लेना चाहिए.
रालोसपा कार्यकर्ता संजय मेहता ने कहा है कि किसानों को नए कृषि कानून से काफी दिक्कत होगी. यही कारण है कि किसान आज तक लगातार आंदोलन कर रहे है और किसान के हित को देखते हुए इस कानून को वापस लेना होगा.