बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: RLSP के कार्यकर्ताओं ने जलाया कृषि कानून की प्रतियां - पटना में रालोसपा का प्रदर्शन

पटना में रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार से इस कानून को वापस करने की मांग की.

Breaking News

By

Published : Feb 2, 2021, 3:36 PM IST

पटना:रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने आज पटना के इनकम टैक्स गोलम्बर पर कृषि कानून की प्रतियां जलाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का साफ कहना था कि कृषि कानून किसानों के हित में नही है. इसे वापस लेना चाहिए.

रालोसपा कार्यकर्ता संजय मेहता ने कहा है कि किसानों को नए कृषि कानून से काफी दिक्कत होगी. यही कारण है कि किसान आज तक लगातार आंदोलन कर रहे है और किसान के हित को देखते हुए इस कानून को वापस लेना होगा.

कानून की प्रतियां जलाते कार्यकर्ता

ये भी पढें: तेलंगाना :सर्जरी के लिए मेट्रो ट्रेन से अस्पताल पहुंचेगा ह्रदय

रालोसपा नेत्री स्वीटी कुमारी ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा. तब तक हमारी पार्टी आंदोलन जारी रहेगा. रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि आज से हमारी पार्टी हरेक जिलों में किसान चौपाल लगाकर किसानों से कृषि कानू को समझाएगी. इस दौरान 10 हजार से ज्यादे किसान चौपाल जिलों में आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details