पटना:बंगाल, असम सहित चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गयी है. इस बार कई छोटे दल भी बंगाल और असम में भाग्य आजमा रहे हैं. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी प्रवक्ता फलज इमाम मल्लिक का कहना है कि पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-प्रशांत किशोर का दावा- बंगाल सिर्फ अपनी बेटी को चुनेगा
''बंगाल और असम में क्रमशः 30 से 40 सीटों पर हमारी पार्टी उम्मीदवार खड़ा करेगी. इसको लेकर 2 मार्च को बंगाल से कुछ नेता पटना आ रहे हैं. उसके बाद 9 मार्च को गुवाहाटी में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक है. जिसमें असम चुनाव की रणनीति तय होगी''-फजल इमाम मल्लिक, रालोसपा प्रवक्ता
फजल इमाम मल्लिक, रालोसपा प्रवक्ता कई जगहों पर हमारा संगठन मजबूत- रालोसपा
पार्टी प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि 10 प्रतिशत सीट पर दोनों राज्यों में उम्मीदवार खड़ा करें. फजल इमाम मल्लिक का दावा है कि कई जगहों पर हमारा संगठन मजबूत है. बंगाल और असम में संगठन का विस्तार भी हो चुका है.
''रालोसपा पार्टी सिर्फ नाम गिनवाने के लिए असम और बंगाल में चुनाव लड़ेगी. जबकि सच्चाई ये है कि ऐसी पार्टियों का वहां कोई वजूद नहीं है. बीजेपी बंगाल में काफी मजबूत हुई है. कोई भी पार्टी कहीं से भी चुनाव लड़ने को स्वतंत्र है. बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता''- विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
विनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता रालोसपा का बंगाल में कोई जनाधार नहीं- बीजेपी
वहीं, रालोसपा के बंगाल और असम में चुनाव लड़ने की बात कहने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का कहना है कि जिस पार्टी को बिहार में एक सीट भी नहीं मिली वो बंगाल और असम में क्या कर लेगी.