बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आज होगा RLSP के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, उपेंद्र कुशवाहा भी रहेंगे मौजूद - RLSP state president election in patna

अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर आरएलएसपी ने भी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा.

उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Oct 12, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 8:08 AM IST

पटनाःराजधानी के विद्यापति भवन में शाम 4 बजे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा मौजूद रहेंगे. आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद और प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक चुनाव पर्यवेक्षक होगें.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
इससे पहले आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार सरकार कोई काम नहीं करना चाहती है. इसीलिए उनके नगर विकास मंत्री का बयान कुछ आता है और डिप्टी सीएम सुशील मोदी का बयान कुछ और. इससे पता चलता है कि बिहार की सरकार कैसी है.

माधव आनंद, राष्ट्रीय महासचिवआरएलएसपी

'सरकार ने किया कई जलाशयों का अतिक्रमण'
वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार सरकार को पर्यावरण का सबसे बड़ा दुश्मन भी बताया है. उन्होंने कहा था कि पर्यावरण परिवर्तन के नाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा बयान देकर सभी को नसीहत देते हैं. लेकिन जिस तरह से पटना और उसके आसपास के इलाके में तालाबों पर सरकारी भवन का निर्माण किया गया है. वह बिल्कुल गलत है. पटना और उसके आसपास के इलाके में कई तालाब होते थे. यह आंकड़ा सरकारी दस्तावेज में अंकित है. लेकिन सैकड़ों जलाशयों का अतिक्रमण खुद बिहार सरकार ने किया है.

Last Updated : Oct 12, 2019, 8:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details