नयी दिल्ली:कृषि कानूनोंको लेकर रालोसपा ने अपनी चिंता जाहिर की है. रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि आज किसान आंदोलन का 74वां दिन है.
'अब तक कई किसानों की जान जा चुकी है. किसान भाई लगातार अपने संघर्ष को जारी रखे हुए हैं. 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. कल पूरे देश भर में चक्का जाम किया गया. लेकिन समस्या दूर नहीं हो रही है. किसान संगठनों एवं केंद्र सरकार को लचीला रुख अपनाना होगा और खुले दिल से बैठकर बात करनी होगी. बातचीत के जरिये ही रास्ता निकाला जा सकता है. हमारी पार्टी कृषि कानूनों को लेकर काफी चिंतित है. केंद्र सरकार से आग्रह है कि किसानों को संतुष्ट करे'.- माधव आनंद, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, रालोसपा