पटना: रालोसपा के रास्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने दिल्ली चुनाव परिणाम के रुझानों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने नफरत फैलाने वाली पार्टी को मुंहतोड़ जवाब दिया है. दिल्ली वालों ने विकास करने वाले केजरीवाल को फिर से सत्ता सौंपने का निर्णय लिया है. इस बार लोग भी समझ गए हैं कि चुनावी मुद्दे विकास के होने चाहिए न कि धार्मिक.
'दिल्ली ने देश की अखंडता को दिया बल'
फजल इमाम मलिक ने कहा कि दिल्लीवासियों ने केजरीवाल को कुर्सी सौंपने का फैसला कर सही किया. इसके लिए ये लोग धन्यवाद के पात्र भी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी ने वहां लोगों के बीच भय और नफरत फैलाने की कोशिश की थी, लेकिन जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर ये संदेश दिया है कि देश मे ऐसी नेगेटिव ताकतों की कोई जगह नहीं है.