पटना: केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रालोसपा एक बार फिर मोर्चा खोलेगी. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि पार्टी आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेगी. रालोसपा इस बार पांच मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि राज्य में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई बड़ी समस्या बन गई है. इन मुद्दों पर पार्टी आंदोलन करने की तैयारी में है. कुशवाहा ने कहा कि राज्य में छात्रों को उत्तम दर्जे की व्यवस्था नहीं मिलती है.
प्रेसवार्ता कर दी जानकारी स्वास्थ्य व्यवस्था के लेकर घेरा
उपेंद्र कुशवाहा ने तंज कसा है कि दिनों दिन शिक्षा का स्तर प्रदेश में गिरता जा रहा है. इस मुद्दे पर हमारी पार्टी पिछले कई वर्षों से आंदोलन कर रही है. वहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला करते हुए कुशवाहा ने कहा कि राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया नहीं कराई जा रही है.
बेरोजगारी चरम पर- कुशवाहा
रालोसपा प्रमुख ने कहा है कि कमाई के लिए राज्य के नौजवानों को बाहर जाना पड़ रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया है. वहीं, नीतीश कुमार पलायन रोकने का दावा करते थे, लेकिन उनका दावा झूठा साबित हो रहा है.
किसानों की समस्या पर जताई चिंता
यूरिया की कालाबाजारी पर सवाल करते हुए कुशवाहा ने कहा कि किसान को आज भी अधिक दामों में खाद और यूरिया की खरीद करनी पड़ रही है. किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या सिंचाई है. कुशवाहा ने सरकार के प्रशासनिक तंत्र को फेल बताया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर याचना करने वालों की सुनवाई नहीं हो रही है.