बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: RLSP ने कृषि विधेयक के विरोध में किया प्रदर्शन, सरकार से वापस लेने की मांग - पटना समाचार

जिले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक बिल को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बिल के आने से किसानों को काफी नुकसान होगा.

rlsp protest against agriculture bill
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 26, 2020, 9:07 AM IST

पटना: जिले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने इनकम टैक्स गोलम्बर पर कृषि विधेयक के विरोध में प्रदर्शन किया है. इस मौके पर कार्यकर्ताओं का साफ-साफ कहना था कि जो नया कृषि विधेयक लाया गया है, ये काला कानून है. इससे किसानों की समस्या और बढ़ेगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इसे वापिस लेने की मांग की है.


कृषि विधेयक का विरोध
युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि शुरू से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा इसका विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ये बिल किसान के हक में नहीं है. इससे किसान और बदहाल होंगे. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है, तब तक पार्टी इसका विरोध चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करती रहेगी.


किसानों को होगा भारी नुकसान
किसान का अनाज पर कोई कॉर्पोरेट घराना का हक नहीं होना चाहिए. किसान ने फसल उपजाया है, तो उन्हें अपनी मर्जी से बेचे, लेकिन इस बिल के आने से वो पूंजीपति को अनाज बेचने पर मजबूर होंगे. इससे किसान को भारी नुकसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details