बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP के बागी विधायक और विधान पार्षद JDU में शामिल, नोटिफिकेशन जारी - सभापति ने दी जानकारी

सभापति हारून रशीद ने कहा कि 24 मई को ही RLSP के विधान पार्षद ने जदयू में विलय के लिए आवेदन दिया था. रविवार को इसकी स्वीकृति मिल गई.

विधान परिषद के सभापति

By

Published : May 26, 2019, 5:26 PM IST

Updated : May 26, 2019, 8:20 PM IST

पटना: रालोसपा के बागी विधायक और विधान पार्षद का विधिवत रूप से जदयू में विलय हो गए. विधानसभा और विधान परिषद ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. विधान परिषद के सभापति हारून रशीद ने कहा कि रालोसपा के विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह अब जदयू के साथ बैठेंगे. विधान परिषद की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

सभापति ने दी जानकारी
सभापति हारून रशीद ने कहा कि 24 मई को ही रालोसपा के विधान पार्षद ने जदयू में विलय के लिए आवेदन दिया था. जिसे स्वीकृत कर लिया गया है और नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसी तरह विधानसभा में भी रालोसपा के दोनों बागी विधायक ललन पासवान और सुधांशु शेखर को जदयू में विलय की स्वीकृति दे दी गई है. अब दोनों विधायक जदयू के साथ ही बैठेंगे.

जानकारी देते विधान परिषद के सभापति

विशेष रूप से खोला गया दोनों सदन
विधानसभा और विधान परिषद ने रविवार को रालोसपा के दो बागी विधायक और एक विधान पार्षद के जदयू में विलय होने की स्वीकृति दे दी है. आमतौर पर शनिवार और रविवार को विधानसभा और विधान परिषद बंद रहता है. लेकिन रविवार को विशेष रूप से दोनों सदन को खोला गया.

Last Updated : May 26, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details