बिहार

bihar

उपेंद्र कुशवाहा का दावा, AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी भी साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

By

Published : Oct 6, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 4:15 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी गठबंधन में शामिल होगी. वहीं, बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय सिंह ने आज आरएलएसपी का दामन थाम लिया है.

bihar chunav
bihar chunav

पटना:बिहार की सियासत में लगातार रोज नया मोड़ देखने को मिल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी उनके गठबंधन में शामिल होगी. उन्होंने कहा इससे हमारे गठबंधन को और भी मजबूती मिलेगी और इसकी घोषणा आगामी 2 से 3 दिनों में कर दी जाएगी.

बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे अजय सिंह ने आरएलएसपी का दामन थाम लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. जानकारी के अनुसार वो आरएलएसपी के टिकट पर जमुई से चुनाव लड़ सकते हैं.

देखें रिपोर्ट

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने पूर्व सांसद देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) के साथ बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान किया था. अब उपेंद्र कुशवाहा का दावा है कि असदुद्दीन ओवैसी भी साथ में मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Oct 6, 2020, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details