बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुशवाहा के करीबी रिंकू सोनी ने थामा JDU का दामन, कहा- विकास की गति को देंगे रफ्तार

रिंकू सोनी जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफी नजदीकी माने जाते हैं. रालोसपा का जदयू में विलय के बाद पटना में रिंकू सोनी ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

RLSP leader Rinku Sony joins JDU
RLSP leader Rinku Sony joins JDU

By

Published : Mar 16, 2021, 7:18 PM IST

पटना:रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में घर वापसी के बाद अब उनके करीबी भी एक-एक करके जेडीयू की सदस्यता ले रहे हैं. ऐसे में रोहतास जिले में डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रिंकु सोनी ने भी उपेंद्र कुशवाहा की मौजूदगी में आज अपने समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड पार्टी की सदस्यता ले ली.

दरअसल, रिंकू सोनी जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के काफी नजदीकी माने जाते हैं. रालोसपा का जदयू में विलय के बाद पटना में रिंकू सोनी ने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की.

पढ़ें: 'सांसद महोदय' पर नींद की खुमारी, लोकसभा में झपकी लेते नजर आए

‘डेहरी विधानसभा का विकास बहुत बाकी है, जो नीतीश कुमार के नेतृत्व में उपेंद्र कुशवाहा के सहयोग से विकास कार्य करना अभी बाकी है. पिछले कई दशकों से कर्मठ प्रतिनिधि की कमी डेहरी विधानसभा की जनता झेल रही है. आगामी चुनाव में हम सभी एनडीए गठबंधन के साथीगण मिलकर हर स्तर से विकास की गति को रफ्तार देंगे': रिंकु सोनी, जेडीयू नेता

ये भी पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष ने किया मेरे चरित्र का हनन, मानहानि का करूंगा मुकदमा: रामसूरत राय

विधानसभा के नेताओं ने काफी खुशी
इस सदस्यता समारोह में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ कई नेतागण भी शामिल थे. सदस्यता के बाद डेहरी विधानसभा के नेताओं ने काफी खुशी जाहिर करते हुए रिंकू सोनी पर भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details