पटना:राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से चमकी बुखार से बच्चे की मौत हो रही है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले पर मुख्यमंत्री को चुप्पी तोड़नी चाहिए. उन्हें खुद से इस मामले को देखना चाहिए. जिससे कि इलाज के लिए और भी बेहतर व्यवस्था हो सके.
फजल इमाम मल्लिक ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को फौरन सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए. उन्हें राय लेनी चाहिए कि आखिर इस पर सरकार को क्या करना चाहिए. सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है. कहीं लू लगने पर दर्जनों लोग मर जाते हैं तो कहीं चमकी बुखार से बच्चे मर रहे हैं. सिर्फ और सिर्फ दिखावे के लिए केंद्रीय मंत्री हो या बिहार के मंत्री वहां पर जाते हैं. कोई कुछ उपाय नहीं करते हैं. निश्चित तौर पर इस तरह की घटना शोध का विषय है कि लगातार 5 सालों से क्यों नहीं इस बीमारी पर कोई काम किया गया. यह बीमारी क्यों नहीं रुक रही है. बच्चे की मौत लगातार किस वजह से हो रही है. सरकार को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए काम करना चाहिए.