नई दिल्ली: तीनों कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों ने दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाला. इस दौरान काफी प्रदर्शन किया. इसको लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि गणतंत्र दिवस के महापर्व पर किसान ट्रैक्टर रैली के नाम पर दिल्ली में जो भी कुछ कर रहे हैं, वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. किसान शर्मिंदा करने वाला काम कर रहे हैं.
किसान भाइयों को रहना चाहिए था आज शांत
इसके अलावा माधव आनंद ने कहा कि किसान पुलिस के साथ झड़प कर रहे हैं. ट्रैक्टर रैली निकाले की जो तय सीमा थी, उससे आगे निकल गए. लालकिला पर चढ़ गए. ये किसानों से बड़ी गलती हुई है. आज बहुत शुभ दिन है. गणतंत्र दिवस है. आज के दिन तो किसान भाइयों को शांत रहना चाहिए था.