पटना:राजधानी में भारी बारिश के बाद जलजमाव को लेकर रालोसपा नेता फजल इमाम मल्लिक ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया है. डिप्टी सीएम को एनडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू किए जाने पर कहा कि पटना में सिर्फ सुशील मोदी को नहीं बल्कि पूरी सरकार का रेस्क्यू किया गया. रालोसपा महासचिव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सुशाशन की सरकार में विकास आज पानी में तैर रहा है.
'सुशील मोदी ही नहीं, पूरे सरकार को NDRF ने किया रेस्क्यू'
रालोसपा नेता के मुताबिक बिहार के डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. स्मार्ट सिटी के नाम पर लूट मची है. पटना में सत्तापक्ष के विधायक और मेयर रहने के बावजूद पटना की हालत 15 साल में नहीं सुधर पायी.
स्मार्ट सिटी के नाम पर मची है लूट
रालोसपा नेता के मुताबिक सरकार में बैठे लोग आज भी बहानेबाजी कर तरह-तरह के दावे कर रहे हैं. लेकिन पटना के आम नागरिक ने इस बार जलजमाव के प्रकोप को झेला है. सरकार के दावे की सारी पोल खुल गई. रालोसपा नेता ने कहा कि पटना में विकास के नाम पर सिर्फ लूट-खसोट हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर सरकार में बैठे लोगों ने लूट मचा रखी है. इसका उदाहरण पूरा देश देख रहा है.
15 साल में नहीं सुधरे पटना के हालात
मलिक ने बताया कि पूरे देश मे पटना के जलजमाव की चर्चा है. पूरा देश सरकार की व्यवस्था को कोस रहा है. रालोसपा नेता ने बताया कि पटना में सभी विधायक,पटना नगर निगम का मेयर सत्ता पक्ष का है. फिर भी जलजमाव की समस्या का हल 15 साल की सरकार में हो पाया. इसे सरकार की बड़ी नाकामयाबी और क्या होगी. पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें बिहार की कोई चिंता नहीं है. बिहार में अभी चुनाव नहीं है इसलिए पीएम बिहार के लोगों की सुध नहीं ले रहे हैं. अगर चुनाव होता तो हवा-हवाई वादे कर के चले जाते.