पटना:रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश में शिक्षा के अधिकार को लेकर मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया है. पार्टी कार्यालय में पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती 24 जनवरी को है. इस अवसर पर रालोसपा 'शिक्षा अधिकार, इसलिए मानव कतार' नारे के साथ मानव श्रृंखला बनवाएगी.
RLSP की मानव श्रृंखला: कुशवाहा ने किया आह्वान- 'शिक्षा का अधिकार, इसलिए कतार' - latest news
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 2020 के विधानसभा चुनाव में शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुख मुद्दा बनाना चाहती है. इसके लिए कुशवाहा सड़क से सदन तक आंदोलन कर रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों को आरएलएसपी चर्चा में बनाए रखना चाहती है.
कुशवाहा ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर सभी सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार लगायी जाएगी. इसके लिए पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता अपने आसपास के लोगों को जागरुक कर इस कतार में शामिल कराएंगे. उन्होंने बताया कि जिस तरह से नीतीश कुमार अपने शासनकाल की तुलना पिछले 15 वर्षों से कर रहे हैं, वो बिल्कुल गलत है. नीतीश कुमार, जिन दावों और वादों के बल पर जनता से वोट लेकर बिहार की सत्ता पर काबिज हुए थे, आज तक उनमें एक भी वादा पूरा नहीं हो सका है.
शिक्षा के मुद्दे पर जोर दे रहे हैं कुशवाहा
आरएलएसपी 2020 के विधानसभा चुनाव में शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुख मुद्दा बनाना चाहती है,. इसके लिए कुशवाहा सड़क से सदन तक आंदोलन कर रहे हैं. प्रेस वार्ता के दौरान कुशवाहा ने यह भी कहा कि शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों को हम चर्चा में बनाये रखना चाहते हैं, ताकि विधानसभा चुनाव में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी राजनीतिक दलों के एजेंडे में एक प्रमुख मुद्दा रहे.
- बता दें कि कुशवाहा शिक्षा के मुद्दे को लेकर आमरण अनशन पर भी बैठ चुके हैं. इससे पहले शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरे कुशवाहा के आंदोलन पर लाठीचार्ज जैसी घटना भी सामने आयी थी. इस घटना में कुशवाहा घायल भी हुए थे. वहीं, आमरण अनशन के दौरान बीमार.