बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP ने RJD को सौंपी अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची, नहीं किया सीटों का खुलासा - potential candidates

बिहार चुनाव को लेकर एनडीए हो या महागठबंधन दोनों जगह सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगी पार्टियों में माथापच्ची देखी जा रही है. वहीं महागठबंधन की बात करें तो शुक्रवार को सहयोगी पार्टी रालोसपा ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची आरजेडी को सौंप दी है.

बिहार की राजनीति
बिहार की राजनीति

By

Published : Sep 4, 2020, 3:09 PM IST

पटना:राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेताओं ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मुलाकात की. दरअसल, पिछली मुलाकात में सीटों को लेकर चर्चा हुई थी. इसके बाद राजद ने रालोसपा से उसके संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी थी. रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ने यह लिस्ट राजद के प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी है. हालांकि, रालोसपा नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच पबे हैं.

शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची राष्ट्रीय जनता दल को सौंप दी है. राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिलने पहुंचे रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा सीट शेयरिंग के सवाल पर बचते नजर आए.

RJD कार्यालय पहुंचे RLSP नेता

रालोसपा के राष्ट्रीय कोषाध्याक्ष राजेश यादव ने इस बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी साझा नहीं की. उन्होंने कहा कि रालोसपा एक पार्टी है और बिहार में पार्टी नहीं, महागठबंधन चुनाव लड़ेगा. महागठबंधन सभी 243 सीटों पर एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहा है. मामला पूरी तरह महागठबंधन का है.

राजेश यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रालोसपा

एनडीए को सत्ता से बाहर करना लक्ष्य- रालोसपा
रालोसपा नेताओं का कहना है कि यहां कोई एक दल नहीं है. हम सभी दल मिलकर एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि कितनी सीटें होंगी, कौन उम्मीदवार होंगे, इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि हम एक साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे और एनडीए को सत्ता से बाहर करेंगे.

मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता

महागठबंधन में नहीं है कोई मतभेद- आरजेडी
बैठक में शामिल राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि इतना तय है कि सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में कहीं कोई परेशानी नहीं है. हम सबका एक ही लक्ष्य है कि हम सभी एक साथ मिलकर सभी 243 सीटों पर लड़ें. उन्होंने यह भी दावा किया कि एनडीए से पहले महागठबंधन अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details