पटना: बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और अल्पसंख्यक नेता अजफर शम्सीको बुधवार को निशाना बनाते हुए गोली मारी गई है. इसके बाद विपक्ष लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष पर बयानबाजी कर रहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रवक्ता धीरज कुशवाहा ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है.
रालोसपा प्रवक्ता ने कहा है कि इस तरह की घटनाएं बिहार में लगातार हो रही है. इससे सब कुछ साफ हो गया है कि वर्तमान सरकार से अपराध को रोक पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर पुनर्विचार करना होगा.