पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना सिटी स्तिथ राजकीय हाई स्कूल मंगल तालाब के पास मानव कतार का आयोजन किया गया. इस दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सैकड़ों की संख्या में मानव कतार बनाया गया. इस मानव कतार का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. क्योंकि लगातार बिहार में शिक्षा का स्तर गिर रहा है, लोग दिन पर दिन बेरोजगार हो रहे हैं.
पटना में RLSP ने बनाई मानव कतार, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा - बेहतर शिक्षा
आरएलएसपी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता जा रहा है, रोजगार भी नहीं मिल रहा है, लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री झूठ की अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
![पटना में RLSP ने बनाई मानव कतार, सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा मानव कतार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5828442-thumbnail-3x2-pic.jpg)
वहीं, रालोसपा के नेताओंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल-जीवन-हरियाली को लेकर बिहार में मानव श्रृंखला बनाकर अपना चेहरा चमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार पर मानव श्रृंखला क्यों नहीं निकालते हैं. इसलिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी शिक्षा का स्तर मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेमानव कतार के माध्यम से बेहतर शिक्षा और गारंटी रोजगार की मांग करती है.
'सिर्फ हवा-हवाई बाते करते हैं'
नेताओं ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से शिक्षा का स्तर दिनों-दिन गिरता जा रहा है, रोजगार भी नहीं मिल रहा है, लोग बिहार से पलायन कर रहे हैं और हमारे मुख्यमंत्री झूठ की अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली पर मानव श्रृंखला निकालकर जनता का पैसा बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन बिहार में गारंटी रोजगार और बेहतर शिक्षा की कल्पना नहीं कर रहे हैं, सिर्फ हवा-हवाई बाते करते हैं.