बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शिक्षा का अधिकार, इसलिए कतार' का बिगुल फूंक आज RLSP बनाएगी मानव श्रृंखला - hindi news

रालोसपा 'शिक्षा अधिकार, इसलिए मानव कतार' नारे के साथ मानव श्रृंखला बनवाएगी. बिहार के सभी जिलों के स्कूलों के सामने रालोसपा मानव श्रृंखला बनाएंगे. इसके लिए पार्टी ने जिलास्तर पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jan 24, 2020, 7:43 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 7:53 AM IST

पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार के सभी जिलों में आज मानव श्रृंखला का आह्वान किया है. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी की समस्या को लेकर कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर ह्यूमन चेन बनाने की घोषणा की.

रालोसपा 'शिक्षा अधिकार, इसलिए मानव कतार' नारे के साथ मानव श्रृंखला बनाएगी. बिहार के सभी जिलों के स्कूलों के सामने रालोसपा कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाएंगे. इसके लिए पार्टी ने जिलास्तर पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की माने तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं, बेरोजगारी से जनता परेशान है. सबसे ज्यादा पलायन बिहार में हो रहा है. लिहाजा, जनता को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. पार्टी सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज प्रमुखता से उठाएगी.

रालोसपा के मुद्दे...
गौरतलब है कि इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में रालोसपा शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे को प्रबलता के साथ उठाने में लगी है. उपेंद्र कुशवाहा लगातार शिक्षा व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में कुशवाहा ने आमरण अनशन कर सरकार को घेरने का काम किया था. वहीं, रोजगार की बात करें तो नियोजित शिक्षकों के लिए सड़क पर उतरे कुशवाहा पर लाठियां तक चल चुकी हैं.

हम ने किया है समर्थन

जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने भी इस मानव श्रृंखला का समर्थन किया है. ऐसे में देखना यह होगा कि विपक्ष की कौन-कौन सी पार्टी इसमें शामिल होती है. यह मानव श्रृंखला सरकार द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला का कितना मुकाबला कर पाती है.

Last Updated : Jan 24, 2020, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details