पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार के सभी जिलों में आज मानव श्रृंखला का आह्वान किया है. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी की समस्या को लेकर कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर ह्यूमन चेन बनाने की घोषणा की.
रालोसपा 'शिक्षा अधिकार, इसलिए मानव कतार' नारे के साथ मानव श्रृंखला बनाएगी. बिहार के सभी जिलों के स्कूलों के सामने रालोसपा कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाएंगे. इसके लिए पार्टी ने जिलास्तर पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की माने तो प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं, बेरोजगारी से जनता परेशान है. सबसे ज्यादा पलायन बिहार में हो रहा है. लिहाजा, जनता को जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है. पार्टी सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज प्रमुखता से उठाएगी.