बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP ने 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन, महागठबंधन के दलों से चुनावी विषयों पर कमेटी करेगी बात - रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

महागठबंधन में चल रहे इस खींचतान के बीच रालोसपा प्रमुख ने एक तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है. यह कमेटि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दल से बातचीत करेगें.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा

By

Published : Jul 3, 2020, 7:40 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और वीआईपी शामिल हैं. सीएम कैंडिडेट और सीट शेयरिंग के मुद्दों पर महागठबंधन में पहले से ही घमासान मचा हुआ है. आरजेडी से सभी दल मांग कर रहे कि जल्द से जल्द समन्‍वय समति बने और उसमें इन मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय हो.

महागठबंधन पर दबाव बना रहे कुशवाहा
महागठबंधन में चल रहे इस खींचतान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के सदस्य बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी विषयों पर महागठबंधन में शामिल दलों से बातचीत करेंगे और अपनी रिपोर्ट उपेंद्र कुशवाहा को सौंपेंगे. अब कुशवाहा महागठबंधन पर दबाव बना रहे हैं.

रालोसपा की ओर से जारी किया गया पत्र

ये हैं तीन सदस्य
रालोसपा के तीन सदस्यीय कमेटी में रालोसपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा शामिल हैं. ये तीनों जल्द ही महागठबंधन में शामिल अन्य दलों से चुनाव सम्बंधित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने वाले हैं.

बता दें बिहार में इसी साल अक्टूबर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं. रालोसपा ने जोअपनी कमिटी का गठन किया है. इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details