नई दिल्ली/पटना:बिहार महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, रालोसपा, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा और वीआईपी शामिल हैं. सीएम कैंडिडेट और सीट शेयरिंग के मुद्दों पर महागठबंधन में पहले से ही घमासान मचा हुआ है. आरजेडी से सभी दल मांग कर रहे कि जल्द से जल्द समन्वय समति बने और उसमें इन मुद्दों पर सर्वसम्मति से निर्णय हो.
महागठबंधन पर दबाव बना रहे कुशवाहा
महागठबंधन में चल रहे इस खींचतान के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी के सदस्य बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े सभी विषयों पर महागठबंधन में शामिल दलों से बातचीत करेंगे और अपनी रिपोर्ट उपेंद्र कुशवाहा को सौंपेंगे. अब कुशवाहा महागठबंधन पर दबाव बना रहे हैं.