पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में 74 सीटें हैं. रालोसपा ने दावा किया है कि तीसरे चरण की 74 में से 50 सीट पर हमारे गठबंधन की जीत होगी. गौरतलब है कि चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और मायावती की बसपा ने गठबंधन किया था. इसे ग्रांड डेमोक्रेटिक सेकुलर एलाइंस नाम दिया गया है.
रालोसपा का दावा- तीसरे चरण में 50 सीटों पर होगी गठबंधन की जीत - रालोसपा का दावा
रालोसपा के प्रवक्ता भोला शर्मा ने कहा कि सीमांचल और मिथिलांचल में हमारा गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है. महागठबंधन के लोग कुछ भी बयानबाजी कर लें, लेकिन जनता जानती है कि राजद का शासनकाल कैसा था. इस बार लोग निश्चित तौर पर महागठबंधन को सीमांचल और मिथिलांचल में रिजेक्ट कर रहे हैं.
रालोसपा के प्रवक्ता भोला शर्मा ने दावा किया कि अंतिम चरण के मतदान में कम से कम 50 सीट पर हमारा गठबंधन चुनाव जीतेगा. सीमांचल और मिथिलांचल में हमारा गठबंधन मजबूती से काम कर रहा है. लोग हमारे गठबंधन के विजन के साथ हैं. ओवैसी और मायावती के हमारे साथ आने से कहीं न कहीं हमारा गठबंधन मजबूत हुआ है.
सीमांचल में लोग महागठबंधन को रिजेक्ट कर रहे हैं
भोला शर्मा ने कहा कि सीमांचल के क्षेत्र में हमारे पक्ष में अच्छी वोटिंग हो रही है. महागठबंधन के लोग कुछ भी बयानबाजी कर लें, लेकिन जनता जानती है कि राजद का शासनकाल कैसा था. इस बार लोग निश्चित तौर पर महागठबंधन को सीमांचल और मिथिलांचल में रिजेक्ट कर रहे हैं. जनता हमारे गठबंधन पर विश्वास कर रही है.