पटना:19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाए थे. उसके बाद आज आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बिहार में शिक्षा सुधार के लिए सभी स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाएंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि राजधानी में मिलर हाई स्कूल ग्राउंड के बाहर 11:30 बजे मानव श्रृंखला बनाएंगे. जिसमें महागठबंधन के नेताओं का शामिल होने का उन्होंने दावा किया है.
राज्य सरकार के खिलाफ किया था आमरण अनशन
मानव कतार के बहाने आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलेंगे. बता दें कि पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा में सुधार को लेकर बिहार के नवादा और औरंगाबाद जिला गए थे. जहां उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आमरण अनशन किया था.