बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाएगी RLSP - आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद

आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बताया कि हम लोग शिक्षा में सुधार को लेकर यह बात शुरू से ही उठाते आ रहे हैं कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था बद सेबदतर स्थिति में है, इसे सुधारने की जरूरत है.

patna
स्कूलों में बनाएंगे मानव श्रृंखला

By

Published : Jan 24, 2020, 11:07 AM IST

पटना:19 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाए थे. उसके बाद आज आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बिहार में शिक्षा सुधार के लिए सभी स्कूलों में मानव श्रृंखला बनाएंगे. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि राजधानी में मिलर हाई स्कूल ग्राउंड के बाहर 11:30 बजे मानव श्रृंखला बनाएंगे. जिसमें महागठबंधन के नेताओं का शामिल होने का उन्होंने दावा किया है.

राज्य सरकार के खिलाफ किया था आमरण अनशन
मानव कतार के बहाने आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा आज नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलेंगे. बता दें कि पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा में सुधार को लेकर बिहार के नवादा और औरंगाबाद जिला गए थे. जहां उन्होंने केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ आमरण अनशन किया था.

देखें रिपोर्ट

शिक्षा व्यवस्था की बद से बदतर स्थिति
आरएलएसपी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बताया कि हम लोग शिक्षा में सुधार को लेकर यह बात शुरू से ही उठाते आ रहे हैं कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर स्थिति में है, इसे सुधारने की जरूरत है. जिसको लेकर हमारे पार्टी के नेता लगातार अभियान भी चला रहे थे. वहीं, सरकार हम लोगों पर आरोप लगा रही हो कि हम लोग राजनीति कर रहे हैं. लेकिन बिहार में शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए हम लोग पूरी तरह से कटिबद्ध है. इसके लिए हमारी पार्टी के नेता आवाज उठा रहे हैं.

वहीं, माधव आनंद ने शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर बहस करने की जगह यह देखे कि कहां पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार करना है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री कृष्ण अंदर वर्मा कुर्सी के लिए सरकार की चापलूसी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details